कारोबारी और पत्नी कहासुनीमामले में डकैती के लिए कैसे सांची से खंडवा पहुंचे पारदी चोर sagar tv news
एमपी के बुरहानपुर के नेपानगर में 3 नवंबर की रात हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस डकैती को रायसेन जिले के गुलगांव की कुख्यात पारदी गैंग ने अंजाम दिया था। घटना में शामिल कुल 13 आरोपियों में से 4 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 9 आरोपी फरार हैं। एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि फरियादी रौनक जैन के घर में घुसकर आरोपियों ने मारपीट कर एक लाख छह हजार रुपए नगद, सोने के आभूषण जैसे हाथ का ब्रेसलेट, अंगूठी, मंगलसूत्र और कंगन लूट लिए थे।
शिकायत पर नेपानगर थाना में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की गई और बुरहानपुर से लेकर नेपानगर तक करीब 500 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। तलाशी के दौरान चोरी में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। इसके बाद टीमों को विदिशा और रायसेन भेजा गया, जहां गुलगांव के जंगलों में दबिश दी गई। पुलिस को देख आरोपी फरार हो गए, लेकिन चार आरोपियों को पकड़ लिया गया। फिलहाल फरार 9 आरोपियों की तलाश जारी है।