Sagar- गणित के 100 प्रश्न 8 मिनिट में हल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे ये स्टूडेंट ! | sagar tv news |
वहीं इसके अलावा 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को आत्मनिर्भर की प्रेरणा देने के उद्देश्य से बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के द्वारा ही अलग-अलग तरह के स्टाल लगाए गए थे, बाल मेले का उद्घाटन मुख्य आतिथि समाज सेवी कपिल मलैया ने फीता काटकर किया गया।
इसके बाद कपिल मलैया, डीपीएस मकरोनिया के निदेशक इंजी. रितुल सराफ, डीपीएस सागर के निदेशक इंजी. राहुल सराफ, ज्ञान सागर इंजीनियरिंग कॉलेज सागर के निदेशक इंजी. अर्चित जैन कमेटी सदस्य गरीमा सराफ ने माँ सरस्वती के पूजन अर्चन कर दीप प्रज्ज्वलन की औपचारिकताओं को पूरा किया।
इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य रविकांत बाजपेयजुएला ने बताया, कि आज के जमाने में अच्छे से सवाईवर वही कर सकता है, जिसके पास हुनर हो आज के समय में पुस्तकीय ज्ञान अधूरा ज्ञान है. इस युग में विद्यार्थियों को बुनियादी शिक्षा की आवश्यकता है। प्रत्येक व्यक्ति में एक न एक हुनर छुपा होता है. बाल मेला जैसे आयोजन इसी उद्देश्य से कराए जाते हैं.