Sagar - मछलियों का जाल देखने गया व्यक्ति अब कभी नहीं पहुंच पाएगा अपने घर
Sagar - मछलियों का जाल देखने गया व्यक्ति अब कभी नहीं पहुंच पाएगा अपने घर
सागर जिले के खुरई के पठारी रोड स्थित दलपतपुर गांव के पास क्रेशर की अवैध खदान में मछलियों का जाल देखने गए व्यक्ति की डेड बॉडी करीब 53 घंटे के बाद खदान में मिली है। सागर से आई एसडीईआरएफ की टीम ने डेड बॉडी को बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार खुरई शहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खजरा हरचंद गांव निवासी शंकर पिता घनश्याम रैकवार(38) सोमवार की सुबह अपने घर से क्रेशर की खदानो में मछलियां का जाल देखने के लिए निकले थे।
जब सोमवार की शाम को वह अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने मौके पर जाकर देखा था कि शंकर रैकवार की बाइक, कपड़े और ट्यूब मिला था। घटना की सूचना मिलने के बाद खुरई शहरी पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची थी और मंगलवार को पूरे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था। अंधेरा होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया था। बुधवार की सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन फिर शुरू किया गया और दोपहर को शंकर रैकवार की डेड बॉडी मिल गया।
डेड बॉडी को पानी से निकालकर पीएम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया। डेड बॉडी का पीएम कराया जा रहा है। इस मामले की जांच कर रहे खुरई शहरी थाना क्षेत्र के सहायक उपनिरीक्षक कमलेश सिंह धुर्वे ने बताया कि खदान में से उक्त व्यक्ति की डेड बॉडी निकाला गया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जाएगी।