दो पत्नियों को छोड़ प्रेमिका के साथ घूम रहे थे सरपंच जी, पत्नी ने पकड़ा
दो पत्नियों को छोड़ प्रेमिका के साथ घूम रहे थे सरपंच जी, पत्नी ने पकड़ा
सोशल मीडिया में एक वीडियो सुर्खियों में है जिसमे एक कार में बैठी महिला को दूसरी महिला पीटते नजर आ रही है दरअसल यह घटना एमपी के उज्जैन के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में एक होटल के बाहर की है। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाली महिला नीमच जिले की रहने वाली है, जो अपने पति का पीछा करते हुए उज्जैन तक पहुंची थी। जानकारी के अनुसार, नीमच जिले के सावन गांव के सरपंच जितेंद्र माली उज्जैन के नानाखेड़ा स्थित होटल प्रकाश में अपनी महिला मित्र के साथ ठहरे हुए थे।
बताया जाता है कि जितेंद्र माली की पहले ही दो पत्नियां हैं। उन्होंने लगभग 20 साल पहले सपना माली से पहली शादी की थी और इसके बाद हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत ऊषा आर्य से दूसरी शादी की। बावजूद इसके, वह आंगनवाड़ी में काम करने वाली एक अन्य महिला मित्र के साथ भी रिश्ते में थे, और इसी महिला के साथ वह उज्जैन आए थे। पत्नी ऊषा आर्य को पति के मोबाइल में आए मैसेज से उनके उज्जैन आने की जानकारी मिली थी। इसके बाद ऊषा ने उज्जैन पहुंचकर होटल के बाहर अपने पति और महिला मित्र को रंगे हाथों पकड़ लिया।
वीडियो में ऊषा अपने पति और महिला मित्र पर गंभीर आरोप लगाती नजर आईं, जिसमें उसने ब्लैकमेलिंग की बात भी कही। इस घटना के बाद नानाखेड़ा थाना पुलिस ने सरपंच जितेंद्र माली, उनकी पत्नी ऊषा आर्य और महिला मित्र तीनों को थाने बुलाया और दोनों पक्षों की बात सुनी। हालांकि, दोनों ही पक्ष किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते थे, इसलिए पुलिस ने कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया।