Sagar - पुल की रेलिंग तोड़ बाइक सहित नदी में पहुंचे दोस्त, पुलिस ने बाहर निकाला, लेकिन बचा नहीं पाए
सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र में पुल से बाइक गिरने की वजह से दो दोस्तों की जान चली गई, घटना अंडेला गांव के पास में स्थित नदी के पुल की है जहां बाइक रेलिंग से टकराकर करीब 30 फीट नीचे गिर गई सुबह जब वहां से गुजरने वाले लोगों की इन पर नजर पड़ी तब जाकर हादसे की सूचना लगी,
जानकारी के अनुसार मालथौन-खिमलासा रोड पर स्थित अंडेला नदी के पुल के नीचे कुछ लोगों की नजर पड़ी कि दो लोग और उनकी बाइक नीचे पड़ी हुई है। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो दोनों मृत अवस्था मे पड़े थे। घटना की सूचना लगते ही थाना प्रभारी राजेन्द्र कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे और दोनों को मर्चुरी में रखवा दिया गया। पुलिस दोनों की शिनाख्त में जुट गई। जिसमें 17 17 साल के विनय अहिरवार aur निखिल अहिरवार दोनों निवासी प्रताप वार्ड बीना के रूप में पहचान हुई।
बताया जा रहा है दोनों नाबालिग लड़के देर रात अपनी बाइक क्रमांक एमपी 15 जेड जी 8662 से बीना से मालथौन के लिए निकले थे, यहां वह किसी के यहा कैटरिंग लगाने का काम करने आ रहे थे। कि पुल पर लगी रैलिंग से टकराकर नीचे गिरने से दोनों को गंभीर चोटें आई ओर उनकी मौत हो गई। जिस स्थान से बाइक सवार नीचे गिरे हैं वहां की रैलिंग क्षतिग्रस्त थी। बाइक सवार दोनों लड़के पुल से कैसे गिरे इसका कारण स्पष्ट रूप से अभि ज्ञात नहीं हो पाया है पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।