आधी रात में सड़कों पर उतरे MP के ये मंत्री, रेत से भरे डंपरों को किया पुलिस के हवाले sagar tv news
एमपी सरकार में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल सुर्खियों में हैं। इसकी वजह यह है कि शनिवार की रात मंत्री पटेल ने अवैध रेत खनन के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया। वह खुद आधी रात को बाड़ी-बरेली के बीच हरसिली टोल प्लाजा पर पहुंचे और रेत से भरे डंपरों की चेकिंग की। इस दौरान ओवरलोड रेत ले जा रहे दो डंपर पकड़े गए। मंत्री पटेल ने डंपरों को बाड़ी थाने भिजवाया और टीआई कपिल गुप्ता को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।
दरअसल, मंत्री पटेल को अपने विधानसभा क्षेत्र से ओवरलोड रेत के डंपर निकलने की शिकायतें मिल रही थीं। जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मंत्री पटेल ने खुद मोर्चा संभाला और औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि ओवरलोड वाहनों से सड़कों को नुकसान हो रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है कि बरेली से पिपरिया और आसपास के इलाकों में कई रेत खदानें हैं। इन खदानों से रेत परिवहन के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कई सड़कें बनाई गई हैं। लेकिन ओवरलोड डंपरों के कारण ये सड़कें जल्दी क्षतिग्रस्त हो रही हैं। खनिज विभाग के नियमानुसार, डंपरों में निर्धारित क्षमता से ज़्यादा रेत नहीं भरी जा सकती।
मंत्री पटेल ने स्पष्ट रूप से कहा, हमें विधानसभा क्षेत्र से ओवरलोड रेत के डंपर निकलने की शिकायत मिली थी। इससे सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है। अगर एक्शन नहीं लिया गया तो ऐसे में हम ओवरलोड वाहन किसी कीमत पर नहीं दौड़ने देंगे