अड़ीबजी कर पैसे वसूली करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,मौके पर निकला जुलूस sagar tv news
एमपी के इंदौर के खजराना इलाके में संचालित होने वाले कैफे संचालक साजिद अली से अड़ीबाजी कर पैसे के लिए धमकाने वाले एक आरोपी इमरान गोरी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिसे मौके पर ले जाकर पुलिस के द्वारा उसका जुलूस से निकल गया।
वहीं पूरी कार्रवाई के दौरान देखा गया कि पुलिस की कार्रवाई के डर से आरोपी की पेंट गीली हो गई और गोली पेंट में ही पुलिस ने उसका जुलूस निकाला। जिसमें पकड़े गए आरोपों के पूर्व के भी कई रिकॉर्ड थाने में दर्द है जिसमें एनडीपीएस का भी मामला आरोपी दर्ज है।
जिस मामले में भी पुलिस के द्वारा जल्द उसका रिमांड लिया है। आरोपियों कई आपराधिक मामलों में इन्वल रह है एक कैफे संचालक को धमकाकर 10 हजार रुपए की मांग की थी हमने उसको गिरफ्तार किया है। अरोपी जनता से माफी मांगता नज़र आया।