सागर के खुरई देहात थाना क्षेत्र सिंचाई के पाइप चोरी करने वाले पिता-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी गए पाइप भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, त्रिलोक सिंह ठाकुर निवासी बाड़ौली ने बताया कि उसके बाड़े में सिंचाई के 60 पाइप रखे हुए थे। जब वह खेत में सिंचाई करने के लिए पाइप लेने गया तो वहां 40 पाइप ही मिले, 20 पाइप कोई चुरा ले गया था। इसके बाद वह चोरी गए पाइप की तलाश लगातार कर रहा था। साथ ही देहात थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया। पाइप की तलाश करने के लिए जब वह गांव में घूम रहा था तभी किसी ने बताया कि उसके पाइप गांव के ही शिवदयाल कुशवाहा के खेत में रखे हुए हैं। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिवदयाल कुशवाहा के खेत में से पाइप जब्त किए। पूछताछ में शिवदयाल कुशवाहा ने पाइप चोरी करना स्वीकार किया। साथ ही उसने बताया कि पाइप उसने और उसके बेटे कमल कुशवाहा ने मिलकर चोरी किए थे। पुलिस ने पिता और बेटे के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए) के तहत मामला दर्ज किया है।
खुरई देहात थाना प्रभारी धनेंद्र यादव ने बताया कि पाइप चोरी के मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।