फोरलेन पर कार से राजगढ़ से इंदौर जा रहा युवक और हो गई बड़ी अनहोनी और फिर...
फोरलेन पर कार से राजगढ़ से इंदौर जा रहा युवक और हो गई बड़ी अनहोनी और फिर...
एमपी के धार जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। राजगढ़ निवासी दीपेश अपनी कार से राजगढ़ से इंदौर के लिए निकले थे। लेकिन अमझेरा थाना क्षेत्र के आतेड़ी गांव के पास उनकी कार असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में दीपेश गंभीर रूप से घायल हो गए। और उन्हें धार के अस्पताल में रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी जान चली गई । पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर हुआ है। जो क्षेत्र की सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठाता है। बताया जा रहा है कि मृतक दीपेश सुबक करीब 7 बजे घर से इंदौर जाने के लिए निकला था। इसी बीच हादसे में उनका निधन हो गया। मृतक दीपेश के पिता दिलीप फरबदा अमझेरा जैन तीर्थ के ट्रस्टी है। मृतक काफी मिलनसार तथा धार्मिक प्रवृत्ति का था। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी, इधर हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या में समाज के लोग हॉस्पिटल में एकत्रित हो गए थे, जल्द पीएम के बाद शव परिजनों को सौपा जाएगा।