आरक्षक भर्ती में दो फर्जी अभ्यर्थी पकड़े, संदेह के आधार पर तीन अन्य को राउंडअप किया
आरक्षक भर्ती में दो फर्जी अभ्यर्थी पकड़े, संदेह के आधार पर तीन अन्य को राउंडअप किया
एमपी के मुरैना में पुलिस आरक्षक की भर्ती के दौरान मंगलवार को दो फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए हैं। भर्ती करने वाले स्टाफ ने फर्जी अभ्यर्थियों के खिलाफ कोतवाली थाने में शाम के समय रिपोर्ट दर्ज करवाई। जानकारी के अनुसार, मुरैना में SAF की पांचवी बटालियन में पुलिस आरक्षकों की भर्ती चल रही है। इसी दौरान दुर्गेश जाट निवासी मथुरा और मलखान उर्फ रिंकू जाटव निवासी चिन्नौनी के कागजात जांचे गए तो उन पर संदेह हुआ।
तत्काल उनकी उंगलियां और अंगूठे की बायोमेट्रिक जांच करवाई गई तो दोनों अभ्यर्थी फर्जी निकले। दोनों आरोपियों से प्राथमिक पूछताछ के आधार पर तीन अन्य लोगों को भी पकड़ा है। पुलिस को शक है कि इनके पीछे बड़ा रैकेट हो सकता है। एसपी समीर सौरभ का कहना है कि दो फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है। तीन अन्य व्यक्तियों को भी राउंडअप किया गया है। मामले में इन्वेस्टिगेशन की जा रही है।