कांग्रेस पार्षद पति को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने पकड़ा, भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा
एमपी के नीमच में लोकायुक्त उज्जैन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस पार्षद पति साबिर मसूदी को 1 लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। यह मामला नीमच के एक सर्राफा व्यापारी नकुल पिता नंदू सराफ की शिकायत पर आधारित है, जिन्होंने अपने नवनिर्मित शोरूम के एमओएस के उल्लंघन में एक शिकायत को उठाने के ऐवज में वार्ड क्रमांक 20 पार्षद रानी पति साबिर मंसूदी द्वारा डेढ़ लाख रुपए की मांग की जा रही थी। लोकायुक्त के अधिकारी ने बताया कि मामले में पार्षद व पति दोनों को आरोपी बनाया गया है।
फरियादी नकुल जैन ने पार्षद महोदया कंस्ट्रक्शन के काम मे बाधा डाल रहे थे, कोई काम नहीं करने दे रहे थे। लगातार पैसो की डिमांड की जा रही थी। मेरे नए शोरूम का निर्माण चल रहा है उसमे MOS का उलंघन बताया जा रहा था, लगातार अलग अलग नामो से शिकायत करवा रहे थे। ताकि काम रुक जाए और इनका मोटीव हो जाए। रानी मसूद जी पार्षद है और इनके द्वारा लगातार मुझे फोन किए जा रहे थे। पैसो की मांग की जा रही थी।
डीएसपी लोकायुक्त सुनील तालान ने बताया साबिर मसूदी ने एक लाख पच्चिस हजार इनसे मांगे।आज उन्हें रूपये देना, हमारी टीम मौके पर ही थी, जैसे ही उन्होंने पैसे लिए हमने उन्हें पकड़ लिया। इस मामले को लेकर लोकायुक्त के प्रति लोगो का रुझान काफी बढ़ गया है। कल ही नीमच जिले के पास मंदसौर मे ड्रग इंस्पेक्टर के व्यक्ति को 26000 की रिश्वत लेते पकड़ा था और आज नीमच मे एक और मामला पकड़ लिया गया।