लोगों की समस्याओं की अनदेखी,अधिकारियों की लापरवाही,मोबाइल पर गेम खेलने का आरोप | sagar tv news |
एमपी के बुरहानपुर जिले में जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों की लापरवाही का मामला सामने आया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में अधिकारी मोबाइल पर गेम खेलने में मस्त नजर आए। उन्हें आम जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं है।
यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। एमपीईबी के कार्यपालन यंत्री शहरी संभाग, अभिषेक रंजन को मोबाइल में बच्चों के खेलने वाले गेम खेलते हुए देखा गया। जब लोग अपनी समस्याएं सामने रख रहे थे, तब यह अधिकारी अपने मोबाइल फोन में बिजी थे।
स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया कि हर जनसुनवाई में अभिषेक रंजन फोन में गेम खेलते हुए ही नजर आते हैं। जिला पंचायत की सीईओ, सृष्टि देशमुख ने कहा कि यदि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला सामने आता है, तो वह इसे गंभीरता से देखेंगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अधिकारियों को जनसुनवाई के दौरान अपनी जिम्मेदारियों का पालन करना चाहिए।