Sagar- सगाई से लौट रहे व्यापारी के साथ अनहोनी, बाइक से घर आ रहे थे
Sagar- सगाई से लौट रहे व्यापारी के साथ अनहोनी, बाइक से घर आ रहे थे
सगाई के कार्यक्रम में शामिल होकर घर वापस लौट रहे एक व्यक्ति सड़क हादसे का शिकार हो गए जिससे उनकी जान चली गई घटना सागर जिले के बांदरी थाना क्षेत्र के बाईपास रोड की है जहां पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी बाइक चालक की पहचान सागर के बरिया घाट निवासी अभिषेक दिवाकर के रूप में हुई,
मिली जानकारी के अनुसार बरिया घाट वार्ड से लगे बड़ा बाजार में रहने वाले अभिषेक दिवाकर सोमवार को एक व्यापारी के यहां सगाई के कार्यक्रम में शामिल होने बांदरी पहुंचे थे, वहां से कार्यक्रम करने के बाद वापस अपने घर सागर लौट रहे थे शाम होने की वजह से उन्हें रोकने की भी कोशिश की तब उन्होंने बताया कि उन्हें काम से सूरत जाना है,
क्योंकि अभिषेक का कपड़ों का व्यापार है, वहां से यह कहते हुए घर की तरफ बाइक पर सवार होकर निकल पड़े थे, कुछ ही देर में खबर मिली कि उन्हें किसी वाहन ने टक्कर मार दी है इसके बाद बांदरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची आधार कार्ड मिलने पर उनकी पहचान हुई परिजनों को संबंध में सूचना दी गई मंगलवार की सुबह उनका पोस्टमार्टम कराया गया वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है
सोमवार रात बांदरी थाने के बायपास पर अज्ञात वाहन की टक्कर से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मिले दस्तावेजों के आधार पर व्यक्ति की पहचान अभिषेक पिता संतोष दिवाकर, निवासी बड़े बाजार सागर के रूप में हुई। अभिषेक एक थोक कपड़ा व्यापारी थे और बांदरी में एक व्यापारी के यहां ओली-मुंदरी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।
कार्यक्रम से निकलते समय उन्होंने बताया था कि उन्हें सूरत, गुजरात जाना है। इसके बाद वे अपनी बाइक से सागर की ओर लौट रहे थे, तभी बांदरी बाइपास पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बांदरी पुलिस ने मृतक व्यक्ति के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है