Sagar - जनसुनवाई में अचानक पुलिसकर्मियों ने इस महिला को क्यों पकड़ा, देखिए
सागर कलेक्ट्रेट में चल रही जनसुनवाई में अचानक एक महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जिससे मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी सुरक्षा गार्ड और अधिकारियों में खलबली मच गई, आनन फानन में महिला को पकड़ा और फिर बड़े अधिकारियों के पास ले गए जहां उसकी समस्या को सुना और जल्द ही उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है
दरअसल 44 साल की एक महिला भूरी बाई अहिरवार जनसुनवाई में पहुंची थी महिला की शिकायत है कि पहले वह खिमलासा के बसाहारी गांव में अपने पति के साथ रहती थी साल 2002 में शासन के द्वारा 0.68 रकवा जमीन का पट्टा दिया गया था, महिला का आरोप है कि कुछ साल बाद गांव की ही एक महिला धनिया बंजारन के द्वारा उसके पति से मेलजोल बढ़ाकर कर शराब पिलाकर रजिस्ट्री करवा ली गई, जबकि भूरी बाई को उसके बारे में जानकारी तक नहीं है, अलग-अलग जगह पर शिकायत कर चुकी है लेकिन अभी तक इंसाफ नहीं मिला है इसलिए इसके सिवाय उसके पास कोई दूसरा रास्ता भी नहीं