शादी में विदाई पहले मांगी कार बिना दुल्हन के लौटी बारात
शादी में विदाई पहले मांगी कार बिना दुल्हन के लौटी बारात
एमपी के देवास के उदय नगर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां दहेज नहीं देने पर बारात लौटने का मामला सामने आया है। यह घटना तब हुई जब इंदौर से आई बारात ने शादी की सारी रस्में पूरी करने के बाद दहेज की मांग की, जिसे पूरी नहीं करने पर वर पक्ष के लोग बारात लेकर लौटने लगे। लड़की के पिता हेमराज सेन ने बताया कि ढाई साल पहले इंदौर में जयस सेन से सगाई करी थी,
जब उनसे पूछा गया था कि आपकी कुछ मांग है, तो उन्होंने कहा था कि हमें तो सिर्फ बेटी चाहिए। लेकिन शादी के दिन आखिरी रस्म से पहले दूल्हे ने कार की मांग की, जिसे पूरा नहीं करने पर बारात लौट गई। लड़की पक्ष ने उदय नगर थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है, जिसमें पुलिस ने दूल्हे और उसके पिता सहित सात लोगों पर मामला दर्ज किया है। यह घटना दहेज प्रताड़ना की एक शर्मनाक उदाहरण है, जो आज भी हमारे समाज में व्याप्त है।