Sagar- बाइक से घर जा रहे युवक के साथ अनहोनी, ट्रक ने रास्ते में ही उड़ा दिया
Sagar- बाइक से घर जा रहे युवक के साथ अनहोनी, ट्रक ने रास्ते में ही उड़ा दिया
सागर जिले की राहतगढ़ में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें एक युवक की जान चली गई और दो अस्पताल में जिंदगी से संघर्ष कर रहे हैं,
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात में लक्ष्मी नारायण अहिरवार, संतोष लोधी मौसम लोधी बाइक पर सवार होकर राहतगढ़ से अपने गांव वापस खेजरा माफी जा रहे थे जैसे ही 15 नंबर वार्ड की गली से मुख्य सड़क मार्ग बड़े पुल पर आए तो पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे लक्ष्मी नारायण अहिरवार की मौके पर जान चली गई और संतोष लोधी मौसम लोधी घायल हो गए घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,
तब ट्रक भाग गया, पुलिस ने घायलों को राहतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वहीं लक्ष्मीनारायण अहिरवार का शुक्रवार की सुबह पंचनामा कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया और डेड बॉडी को परिजनों की सपोर्ट कर दिया पुलिस ने इस मामले में अज्ञात ट्रक की तलाश शुरू कर दी है