Sagar-कलेक्टर का बड़ा आदेश, ठंड को लेकर बदल गया स्कूलों का समय, अब इतने बजे से लगेगी क्लास
Sagar-कड़कड़ाती ठंड को लेकर सागर कलेक्टर का बड़ा आदेश, बदल गया स्कूलों का समय, अब इतने बजे से लगेगी क्लास
प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. ऐसे में एमपी के सागर में ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय को बदल दिया गया है. सागर में कड़ाके की ठंड, कोहरे और तापमान उतार चढ़ाव को देखते हुए स्कूल खुलने का समय बढ़ा दिया गया है. इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. जारी किए गए आदेश के मुताबिक आगामी आदेश आने तक जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल की क्लास सुबह 9 बजे के बाद ही शुरू होंगीं.
सागर कलेक्टर के आदेश के मुताबिक जिलेभर के स्कूल में क्लास सुबह 9 बजे के पहले नहीं खोली जा सकेगीं. यह निर्देश सभी सीबीएसई, आईसीएसई और एमपी बोर्ड से जुड़े स्कूलों के लिए जारी किया गया है. मंगलवार को सागर में सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया था. जिसमें दिन और रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी थी. वहीं मध्य प्रदेश में ठंड का आलम कुछ ऐसा है कि यहां के 6 शहरों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. कई जिलों में तो शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के 3 जिलों में लगातार तीन दिन तक शीतलहर की संभावना है.