बेटी की शादी करने के लिए परिवार गया था बाहर,सूने मकान को चोरों ने बनाया था निशाना | sagar tv news |
सागर जिले के खुरई शहरी थाना पुलिस ने पिछले महीने चंद्रशेखर वार्ड स्थित महाकाली मंदिर के पीछे सेठी गली में रहने वाली नीति आयोग की सदस्य के घर हुई चोरी के मामले का खुलासा कर दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों से नगदी सहित जेवरात भी जब्त किए हैं। चोरी के मामले का खुलासा करते हुए शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने बताया कि 26 नवंबर 2024 को नीति आयोग की सदस्य अर्चना पति सुनील जैन के सूने घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर 8 लाख 50 हजार रूपए नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए थे।
घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके का निरीक्षण कर टीम का गठन किया गया था और लगातार चोरों की तलाश की जा रही थी। संदेह के आधार पर सिविल अस्पताल के पास से घेराबंदी कर बाबू उर्फ शिवराज पटेल, सतीश पटेल दोनों निवासी आवास कॉलोनी को पकड़ा। पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने साथी मुनील उर्फ अजय अहिरवार के साथ घर में घुस कर चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपी बाबू उर्फ शिवराज पटेल के कब्जे से 2 लाख रुपए नगदी, एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की माला, तीन जोड़ी चांदी की पायलें, एक चांदी की माला, एक चांदी का कड़ा, एक चांदी की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की बिछिया कीमत 2 लाख 50 हजार रुपए सहित कुल मशरूका 4 लाख 50 हजार रुपए का बरामद किया गया। वहीं आरोपी सतीश पटेल के कब्जे से 1 लाख नगदी जब्त किया गया है। दोनों चोरों से कुल 6 लाख 50 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस मामले में मुनील उर्फ अजय अहिरवार अभी फरार चल रहा है। नीति आयोग की सदस्य अर्चना जैन 25, 26 नवंबर को कान्हा किसली में बेटी की शादी में गई हुई थी और जब लौटकर आई, तो घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ मिला था। इसके अलावा घर के सभी कमरों के ताले तो लगे हुए थे, लेकिन जब वह अंदर पहुंचे, तो एक हॉल और एक कमरे का ताला टूटा हुआ था, चोरों ने केवल उसी हॉल और कमरे को निशाना बनाया, जिसमें जेवरात और नकदी रखे हुए थे। अंदर रखी अलमारी तोड़कर चोर साढ़े आठ लाख रुपए नकदी, करीब डेढ़ किलो सोना, करीब बारह किलो चांदी चोरी कर ले गए थे।