Sagar- 11 गरीब बेटियों की शादी का पूरा खर्च उठाएगा समाज, युवाओं ने की पहल
सागर साहू समाज ने आगामी मां कर्मा जयंती पर 11 गरीब कन्याओं की शादी कराने का बड़ा संकल्प लिया है, इसको लेकर युवा मडंल की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे यह तय किया गया है की शादी में जो भी खर्च आएगा वह साहू समाज युवा मंडल कोर कमेटी उठाएगी, साहू धर्मशाला प्रांगण में सोमवार को बैठक हुई थी। 25 मार्च 2025 को पापमोचनी एकादशी पर मां कर्मा जयंती मनाई जायेगी, बैठक की अध्यक्षता साहू समाज ट्रस्ट सचिव उमाशंकर साहू ने की इस में बैठक सभी पदाधिकारी शामिल हुए। युवा मंडल के अध्यक्ष खेमचंद साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी युवक -युवती विवाह सम्मलेन का आयोजन 25 मार्च को मां कर्मा जयंती पर किया जाएगा।
इस आयोजन के संबंध में आगामी बैठक 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। साहू राठौर तैलिक महासभा प्रदेश कार्य समिति की बैठक 5 जनवरी को आयोजित की जाएगी।खेमचंद साहू ने बताया कि इस बैठक में इस बार निर्णय लिया गया है कि इस बार विवाह सम्मेलन में साहू समाज के 10 वर - वधू एवं अन्य समाज की एक गरीब कन्या का भी विवाह हमारे युवा मंडल द्वारा कराया जाएगा।