Sagar -अधिकारियों ने मुख्यमंत्री आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपैड का किया निरीक्षण
Sagar -अधिकारियों ने मुख्यमंत्री आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपैड का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संभावित आगमन को लेकर संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत और पुलिस महा निरीक्षक प्रमोद वर्मा ने कलेक्टर संदीप जी आर और पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल के साथ मिलकर कार्यक्रम स्थल संजय ड्राइव, हेलीपैड और पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया। कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत लाखा बंजारा झील के मुख्य प्रवेश द्वार के आस पास पार्किंग व्यवस्था देखी। झील के किनारे पर बने पाथवे पर चलते हुए झील एवं विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने यहां लगाए गए वोट, प्लांटेशन सहित आर्टिफैक्ट्स की जानकारी ली। उन्होंने म्यूजिकल फाउंटेन को ट्रायल करने के निर्देश दिये साथ ही चलवा कर देखा। ओपन एयर थिएटर सहित आसपास साफ-सफाई के निर्देश भी दिये।
उन्होंने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ बैरिकेडिंग, पानी के टैंकर, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, डॉक्टर सहित आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा ने पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल एवं पार्किंग स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी एवं संपूर्ण कार्यक्रम के लिए ड्रोन कैमरा एवं सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल पर भी कैमरे लगाए जाएं एवं पुलिस बल तैनात रहेगा। पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा ने पुलिस अधीक्षक विकाश शाहवाल को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में आने- जाने वाले वाहनों एवं आमजनों को कम से काम चलना पड़े इसके लिए कार्यक्रम स्थल के समीप ही पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल पर पेयजल, शौचालय की व्यवस्था की जावे। वहीँ सागर कलेक्टर श्री संदीप जी आर और पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार शाहवाल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर सागर केन बेतवा लिंक परियोजना के जागरूकता प्रचार रथ को रवाना किया। यह प्रचार रथ विकासखण्ड राहतगढ़, खुरई, बीना और मालथोन में अगले सप्ताह तक चलेगा और जन सामान्य तक केन-बेतवा लिंक परियोजना से होने वाले लाभों की जानकारी देगा। केन-बेतवा लिंक परियोजना भारत की पहली नदी जोड़ो परियोजना है, जिसमें सागर के 262 ग्रामों के 90 हजार हेक्टेयर क्षेत्र सिंचाई से लाभान्वित होंगे।
इसके अलावा, सागर, विदिशा और रायसेन जिले के 895 ग्रामों की 917920 की आबादी को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश जल निगम द्वारा विविध समूह पेयजल योजनाओं का निर्माण कार्य भी चल रहा है। इस प्रचार रथ के माध्यम से एलईडी द्वारा परियोजना के बारे में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। आगामी समय में बुन्देलखण्ड के 6 जिलों और उत्तर प्रदेश के 4 जिलों को इसका लाभ मिलेगा। परियोजना के तहत अपर लेवल टनल से बेतवा नदी तक 218 किमी की केन बेतवा लिंक नहर का निर्माण होगा।¹