पुलिस ने तेज आवाज करने वाली मोटरसाइकिलों के साइलेंसर को नष्ट किया | sagar tv news |
एमपी के विदिशा पुलिस ने एक अनूठी पहल करते हुए तेज आवाज करने वाली 41 मोटरसाइकिलों के साइलेंसर को रोलर चलाकर नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई विदिशा जिले में नवागत एसपी रोहित केसवानी के आदेश के बाद की गई है।
विदिशा सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि एसपी रोहित केसवानी ने आदेश दिया था कि तेज आवाज करने वाले साइलेंसर लगी मोटरसाइकिलों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। इसके बाद पुलिस ने 41 मोटरसाइकिलों के साइलेंसर निकाले और उन्हें रोलर से नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने लोगों को हिदायत दी है कि इस प्रकार के साइलेंसर दोबारा से ना लगे, अन्यथा चालानी कार्यवाही की जाएगी।