Sagar-पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय ढाना में वार्षिक खेलोत्सव का आयोजन सम्पन्न
Sagar-पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय ढाना में वार्षिक खेलोत्सव का आयोजन सम्पन्न
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय ढाना सागर में प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया मूवेन्ट के तहत वार्षिक खेल दिवस का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर खेल अधिकारी डॉ मोनिका हार्डीकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। डॉ मोनिका हार्डीकर ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए बताया कि खेलों का जीवन के विकास में बडा योगदान है। इससे हमारे अंदर टीम भावना का विकास होता है,
सहयोग की भावना विकसित होती है तथा जीवन कौशल पनपता है। विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विद्यार्थियों को खेलों की महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से अनुशासन और खेलों में रोजगार तथा करियर की संभावनाओं के विकास पर प्रेरणात्मक उद्बोधन दिया। इस अवसर पर बच्चों ने योगा और अन्य खेल विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सब का मन मोह लिया।