Sagar- इस दुर्लभ कीड़े ने खराब कर दी 500 एकड़ टमाटर की फसल, फटाफट कर लें एक्सपर्ट का ये उपाय
Sagar- इस दुर्लभ कीड़े ने खराब कर दी 500 एकड़ टमाटर की फसल, फटाफट कर लें एक्सपर्ट का ये उपाय
आसमान छू रहे टमाटर के भाव में लोकल की आवक आने से गिरावट आई है. लेकिन टमाटर के दामों में यह कमी ज्यादा दिन तक नहीं रह पाएगी, क्योंकि कई जगह से टमाटर की फसल में कुकरा रोग लगने की खबरें आ रही है. इस रोग की वजह से फसल के पत्ते और तना सूखने लगते हैं. इसमें जो कीड़े होते हैं वह पौधों का रस चूस लेते है.