सागर तालाब में बना एमपी का सबसे बड़ा म्युजिकल फाउंटेन, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
सागर तालाब में बना एमपी का सबसे बड़ा म्युजिकल फाउंटेन, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
सागर की लाखा बंजारा झील में किए गए सौंदर्य करण के काम में म्यूजिकल फाउंटेन से इसकी खूबसूरती और ज्यादा बढ़ गई है,यह फाउंटेन शहर वासियों के लिए दर्शनीय रहेगा, तालाब में मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा फाउंटेन लगाया गया है जो फुल ऑटोमेटिक है, इसकी खासियत यह है कि लाइटिंग एंड साउंड सो के साथ यह लेजर शो प्रोजेक्ट शो भी म्यूजिक के साथ दिखाएगा,