सागर में नकली नोट चलाने का मामला, दुकानदार ने पुलिस से की शिकायत
सागर में नकली नोट चलाने का मामला सामने आया है, जिसमें एक किराना दुकानदार को 200 रुपए का नकली नोट थमाया गया। घटना के अनुसार, दो युवक पल्सर से किराना दुकान पर आए और 20 रुपए का गुटखा लेकर 200 रुपए का नोट दिया। दुकानदार ने 180 रुपए वापिस दिए, लेकिन जब उसने नोट की जांच की, तो पता चला कि वह नकली है। इसकी सूचना अपने बेटे को दी तो उसने तुरंत पीछा किया और कुछ दूरी पर वही युवक सब्जी की दुकान पर दोबारा नकली नोट चलाते हुए देखा गया, तो उसने वीडियो बना लिया, पल्सर पर घूम रहे युवक वहां से भाग गए, लेकिन दुकानदार आदर्श राजपूत ने मोतीनगर थाना पुलिस को नकली नोट के संबंध में आवेदन दिया है,
आदर्श राजपूत ने बताया कि भोपाल रोड पर स्थित लहदरा पर किराना दुकान है जहां उसके पिता और दोस्त बैठे हुए थे इसी दौरान घटना हुआ ऐसा लग रहा है कि ये युवक ग्रामीण क्षेत्रों में घूमकर भोले भाले लोगो को ये नोट चला रहे है इसलिए सागर के लोग सावधान रहें बड़े नोट लेते समय उनकी जांच जरूर करें,