किसान ने खुद के खेत मे लगाई खदान हीर चमकी चमकी किस्मत एक साथ मिले दो नायब हीरे | sagar tv news |
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक बार फिर धरती ने किसी की किस्मत को रंक से राजा बना दिया। यहां के रमखिरिया गांव के किसान रामनरेश दुबे को अपने खेत में हीरा खदान की खुदाई के दौरान एक साथ 8.30 कैरेट और 0.94 कैरेट के दो बेशकीमती हीरे मिले। इन हीरों की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी जा रही है। किसान रामनरेश दुबे ने पन्ना के हीरा कार्यालय से अपने खेत में हीरा खदान की खुदाई की अनुमति ली थी। वे पिछले छह महीने से उथली खदान की खुदाई कर रहे थे।
उनकी मेहनत रंग लाई और आज उन्हें ये अनमोल रत्न मिले। हीरे मिलने के बाद किसान की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रामनरेश दुबे ने दोनों हीरों को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है। अब इन हीरों को आगामी नीलामी में रखा जाएगा। हीरा अधिकारी रवि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि नीलामी में हीरे की जो भी बोली लगाई जाएगी, उसमें से 11.50% रॉयल्टी काटने के बाद शेष राशि किसान को दी जाएगी। रामनरेश दुबे ने बताया कि हीरे नीलामी से मिलने वाली रकम से वे जमीन खरीदेंगे और दुकान शुरू करेंगे।
साथ ही, वे हीरा खदान का काम भी जारी रखेंगे। पन्ना जिला अपने उच्च गुणवत्ता वाले हीरों के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। यहां की जमीन अक्सर लोगों को अचानक अमीर बना देती है। यह जिला उन कहानियों के लिए मशहूर है जहां एक आम इंसान रातों-रात लखपति बन जाता है। रामनरेश दुबे की यह कहानी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। यह घटना न केवल उनकी मेहनत का फल है, बल्कि यह भी दिखाती है कि पन्ना की धरती किस तरह लोगों की किस्मत बदलने की ताकत रखती है।