Sagar -नगर निगम की अतिक्रमण टीम अब इस रोड से सोमवार को हटाएंगे ठेले और दुकानदार को
Sagar -नगर निगम की अतिक्रमण टीम अब इस रोड से सोमवार को हटाएंगे ठेले और दुकानदार को
सागर नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाने की मुहिम शनिवार को भी जारी रही। कटरा मस्जिद से लेकर मनोहर टॉकीज राधा तिराहा तक फैले ठेले और सड़क किनारे लगी दुकानों को हटाने की कार्रवाई की गई। अतिक्रमण टीम ने ठेले वालों को समझाइश देते हुए निर्धारित स्थान पर अपनी दुकान लगाने का निर्देश दिया। नगर निगम ने ठेले वालों के लिए साहू लाल मार्केट को चिन्हित किया है। अतिक्रमण टीम ने कटरा से विजय टाकीज रोड पर सब्जी और फल की दुकान लगाने वालों को सोमवार तक का समय दिया है।
यदि वे तय समय में वहां से नहीं हटते, तो पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई कर उन्हें हटा दिया जाएगा। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण टीम ने सड़क पर रखे अन्य सामान को अलग कराया। टीम ने मुख्य मार्ग पर ठेले और दुकानों को यातायात बाधित करने के लिए सख्त चेतावनी दी। नगर आयुक्त राजकुमार खत्री ने शहर के सभी फल-सब्जी और ठेले वालों से अपील की है कि वे यातायात व्यवस्था में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कटरा मस्जिद और मुख्य सड़कों पर दुकान लगाकर यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ऐसे लोगों का सामान जब्त कर चालानी कार्रवाई की जाएगी, और इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम ने सफेद लाइन की व्यवस्था समाप्त कर दी है। अब मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण करने वालों को लगातार हटाया जाएगा। इस कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण सह प्रभारी कृष्ण कुमार चौरसिया, राजू रैकवार और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। नगर निगम की यह कार्रवाई शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण हटाने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।