MP | दिल्ली में 80 से ज्यादा लूट और चोरी के आरोपी गिरफ्तार, इंदौर के व्यापारी से की थी 15 लाख की लूट
दिल्ली पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में इंदौर के व्यापारी से 15 लाख के सोने की ज्वेलरी लूटने वाले दो कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों रोहित और रिंकू पर दिल्ली समेत अन्य राज्यों में 80 से ज्यादा लूट और चोरी के मामले दर्ज हैं। एमपी के इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के रेस कोर्स रोड स्थित एक मल्टी में 11 नवंबर को शादी समारोह के दौरान व्यापारी कमलेश खंडेलवाल और उनके बेटे से 15 लाख की ज्वेलरी लूट ली गई थी। घटना के सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाशों की तस्वीरें सामने आई थीं।
इंदौर पुलिस ने जांच में पाया कि यह दोनों बदमाश दिल्ली के रहने वाले हैं। इंदौर पुलिस की जानकारी पर दिल्ली पुलिस भी सक्रिय हो गई। रविवार सुबह दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में दोनों लुटेरों को गिरफ्तार करने की कोशिश के दौरान शॉर्ट एनकाउंटर हुआ। मुठभेड़ में रोहित और रिंकू को पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि इंदौर पुलिस को इन बदमाशों के हुलिए और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान करने में सफलता मिली।
ये दोनों आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद दिल्ली फरार हो गए थे। अब इंदौर पुलिस रिंकू और रोहित को प्रोडक्शन वारंट पर इंदौर लाने की प्रक्रिया में जुटी है। रोहित और रिंकू पर दिल्ली समेत कई राज्यों में 80 से ज्यादा लूट और चोरी के मामले दर्ज हैं। इनके खिलाफ कई संगीन धाराओं में अपराध पंजीबद्ध हैं। दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद हिरासत में लिया है। इंदौर पुलिस लूट की रकम और अन्य सबूतों को खंगालने के लिए इनकी कड़ी पूछताछ की तैयारी कर रही है।