35 दुकानों पर चला बुलडोजर,अतिक्रमण हटाकर बनेगा ओवरब्रिज | sagar tv news |
छिंदवाड़ा जिले में जुन्नारदेव में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एमपीआरडीसी की भूमि पर बने 35 दुकानों को बुलडोजर से जमीदोज कर दिया है। यह दुकाने लगभग 38 साल पहले नगर परिषद जुन्नारदेव द्वारा व्यापारियों को नीलाम की गई थीं। प्रशासन का कहना है कि इन दुकानों को हटाकर ओवरब्रिज और सर्विस रोड का निर्माण किया जाएगा।
व्यापारियों ने मांग की है कि उन्हें स्थायी रूप से जगह दी जाए ताकि वे अपनी आजीविका को सुचारू रूप से चला सकें और भविष्य में किसी गरीब व्यापारी के साथ ऐसा हादसा न हो।
एसडीएम कामनी ठाकुर ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में एमपीआरडीसी की भूमि पर अतिक्रमण हुआ था, जिसमें कुल 53 अतिक्रमणकारी शामिल थे। सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया था और कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।