नदी का घटने लगा जलस्तर,जल संरक्षण की छेड़ी मुहिम || SAGAR TV NEWS ||

 

 

सागर जिले के राहतगढ़ नगर की एकमात्र जीवनदायिनी बीना नदी का जलस्तर दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन ने जल संरक्षण की मुहिम छेड़ रखी है गौरतलब है कि इन सर्दी के दिनों में बीना नदी बनेनी घाट के आसपास काफी हद तक जलभराव रहता था लेकिन इस मौसम में आम रास्ता बन गया है जबकि इस नदी पर लगभग 35 करोड़ की राशि से एनीकट डैम भी बनाया गया था कि जलभराव हो वहीं क्षेत्र के लोगों ने बताया कि जब डैम नहीं था तो भी पानी हुआ रहता था अब डैम बन गया तो भी उसका कोई औचित्य नहीं बाईट वहीं नगर परिषद द्वारा रहवासियों को जानकारी दी गयी हैं की एक दिन छोड़कर जल प्रदाय किया जायेगा वहीं अगर नगर में किसी के नल में टोटी लगी नहीं मिली और व्यर्थ का पानी बहता हुआ मिला तो नल कनेक्शन काट कर कार्यवाही की जाएगी बता दे की बीते साल नगर को जल संकट को लेकर काफी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा था वाटरफॉल से बनानी घाट तक पंपिंग कर नगर में जल सप्लाई की आपूर्ति की गई थी वर्तमान में नदी में लगभग 1 किलोमीटर लंबाई 5 से 8 मीटर गहराई,और 36 करोड़ लाख लीटर पानी का स्टॉक है जो आगामी 160 दिन तक नगर वासियों की प्यास बुझा सकता है सभी नगर वासी अपने हिसाब से ही जल का उपयोग करें ऐसा ना हो पिछले साल की तरह इस साल भी जल समस्या से जूझना पड़े।


By - Dharmendra Rajput (Rahatgarh,Sagar MP)
03-Dec-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.