सागर-सद्गुरु कबीरधाम में चतुर्थ दिवस पर धर्म ध्वज स्थापना और कीर्ति स्तंभ का अनावरण
सागर के सद्गुरु कबीरधाम परिसर में चल रहे पंचदिवसीय आध्यात्मिक साधना सत्संग शिविर के चतुर्थ दिवस पर, नववर्ष के पावन अवसर पर धर्म ध्वज की स्थापना परम पूज्य आचार्य राम जीवन शास्त्री जी द्वारा की गई। इस दौरान उन्होंने सतगुरु कबीर साहेब की शिक्षाओं और ध्यान साधना पर प्रकाश डाला। आचार्य राम जीवन शास्त्री जी ने कहा कि आध्यात्मिक जीवन का सच्चा अर्थ असत्य से सत्य की ओर बढ़ना, प्रेम और न्याय का आदर करना, और निष्कृष्ट जीवन से उत्कृष्ट जीवन की ओर प्रगति करना है। ध्यान को आत्मा और परमात्मा को जोड़ने की विधा बताते हुए उन्होंने कहा कि अभ्यास से साधक उच्च स्थिति प्राप्त कर परम सत्ता से नित्य संबंध स्थापित कर सकता है। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के तहत निर्मित "सतगुरु कबीर कीर्ति स्तंभ" का भव्य अनावरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर
विधायक शैलेंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष यश अग्रवाल, और देशभर से पधारे संत-महंत उपस्थित रहे। विधायक शैलेंद्र जैन: उन्होंने सद्गुरु कबीर साहेब की साखियों का उल्लेख करते हुए कहा कि कीर्ति स्तंभ सागर के विकास और प्रगति में प्रेरणा का स्रोत बनेगा। आचार्य राम जीवन शास्त्री: सत्य, भक्ति, और सेवा के माध्यम से जीवन को उत्कृष्ट बनाने पर बल दिया। इस कार्यक्रम के दौरान "सत्य कबीर ज्ञान दर्पण" पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में देशभर से आए संत-महंत, महंत रविंद्र साहब (आगरा), महंत नानक साहब (इंदौर), महंत पुष्कर साहब (झांसी), महंत त्यागी साहेब (भर्खड़ी), और महंत आत्माराम साहब (उज्जैन) समेत बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भाग लिया।