किसान के घर उगी पांच फीट नौ इंच की अद्भुत लौकी, ग्रामीणों में चर्चा का विषय
एमपी के मुरैना जिले के पोरसा के धर्मगढ़ गांव के किसान अन्नू सिंह चौहान के घर में लगी लौकी की बेल चर्चा का केंद्र बन गई है। इस बेल पर पांच फीट नौ इंच लंबी लौकी उगी है, जो अप्रत्याशित रूप से आम लौकी की लंबाई से कहीं अधिक है। इसे देखने के लिए आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। अन्नू सिंह ने बताया कि उनकी अपनी लंबाई पांच फीट छह इंच है, लेकिन उनकी बेल पर उगी लौकी उनसे भी लंबी है।
किसान को बीज की उत्पत्ति की सटीक जानकारी नहीं है, लेकिन यह बेल हर साल असाधारण लंबी लौकी देती है। अगस्त में रोपी गई बेल पर यह लौकी आई है। सामान्य तौर पर लौकी की लंबाई डेढ़ से दो फीट तक होती है। इस बेल पर उगी लौकी की लंबाई पिछले साल छह फीट तक भी पहुंच चुकी है। ग्रामीणों में कौतूहल: इस अद्भुत लौकी को देखने के लिए आस-पास के लोग अन्नू सिंह के घर पहुंच रहे हैं। ग्रामीण इसे प्रकृति का अद्भुत चमत्कार मान रहे हैं।