मंदिर की 11 दान पेटियां खोलीं,लाखों का चढ़ावा और विदेशी मुद्रा प्राप्त | sagar tv news |
देवास की विश्व प्रसिद्ध मां तुलजा भवानी और मां चामुंडा मंदिर की 11 दान पेटियों को आज शासकीय देवस्थान प्रबंध समिति द्वारा खोला गया। इन दान पेटियों से भक्तों द्वारा चढ़ाए गए लाखों रुपये, विदेशी मुद्रा और अन्य कीमती वस्तुएं प्राप्त हुईं। दान पेटियों में मिला चढ़ावा में भारतीय मुद्रा: 100, 200, 500 और बंद हो चुके 2000 रुपये के नोट।
विदेशी मुद्रा: अमेरिकी डॉलर, नेपाल और इंडोनेशिया की मुद्राएं। सोने के सिक्के और अन्य कीमती धातुएं। बच्चों द्वारा चढ़ाए गए ₹500 के नोट भी विशेष आकर्षण रहे। गिनती प्रक्रिया: गिनती का कार्य सुबह 11 बजे शुरू हुआ और देर शाम तक जारी रहा। तहसीलदार और पटवारी की निगरानी में 100 से अधिक कर्मचारियों ने दान पेटियों की गिनती की। अब तक लगभग 9-10 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई है। गिनती अभी भी जारी है।
मंदिर की लोकप्रियता: देवास की मां चामुंडा और तुलजा भवानी मंदिर में देश-विदेश से भक्त दर्शन करने और मन्नतें मांगने आते हैं। भक्तों के इस अटूट विश्वास का प्रमाण दान पेटियों से प्राप्त चढ़ावा है।