क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई,जेल प्रहरी सहित इवेंट संचालिका युवती गिरफ्तार | sagar tv news |
एमपी के इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से तीन लाख रुपए मूल्य की ड्रग्स बरामद की गई। आरोपियों में एक जेल प्रहरी और एक महिला शामिल है, जो ब्राउन शुगर और एमडी ड्रग्स की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किए गए हैं।
क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी इवेंट कंपनी की महिला श्रुति निषाद और जेल प्रहरी दीपक यादव ड्रग्स की तस्करी कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 20 ग्राम ब्राउन शुगर और 10 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किए।
महिला आरोपी श्रुति निषाद को इवेंट कंपनी से जोड़ा गया है, जबकि जेल प्रहरी दीपक यादव अलीराजपुर जेल में पदस्थ था, लेकिन पत्नी से विवाद के चलते उसे सस्पेंड कर दिया गया था।
दीपक यादव टोल बेरियर पर अपनी वर्दी का इस्तेमाल करते हुए ड्रग्स की तस्करी करता था और उसे राजस्थान से लाकर इंदौर में बेचता था। गिरफ्त में इन दोनों ही आरोपियों से क्राइम ब्रांच के द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है।