सागर-दिव्यांग शिविर में डॉक्टरों की लापरवाही,गाड़ी में बैठकर किया चेकअप | sagar tv news |
मध्य प्रदेश के राहतगढ़ में आयोजित दिव्यांग शिविर में बड़ी अनियमितताएं सामने आईं। शिविर में 175 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 100 दिव्यांगों को उपकरण देने के लिए चुना गया। लेकिन मुख्य अतिथि अरविंद सिंह राजपूत के जाने के बाद डॉक्टरों ने अपनी गाड़ी को ही अस्पताल बना लिया और दिव्यांग जनों का चेकअप करने लगे।
इस दौरान दिव्यांग जनों ने विरोध किया, लेकिन डॉक्टरों ने उनके साथ अभद्रता की। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि डॉक्टर अपनी गाड़ी में बैठकर दिव्यांग जनों का चेकअप कर रहे हैं।
इस मामले में सीएमएचओ डॉक्टर विकेश फुसकेले ने कहा है कि लगाए गए सभी आरोप गलत हैं और शिविर में किसी भी प्रकार की अनियमितताएं नहीं हुईं। लेकिन दिव्यांग जनों और उनके परिजनों के अनुसार, डॉक्टरों ने उनके साथ अभद्रता की।
यह घटना दिव्यांग जनों के प्रति हमारे समाज की सोच को दर्शाती है। हमें दिव्यांग जनों के प्रति अधिक संवेदनशील होने की आवश्यकता है।