Sagar -श्याम तिवारी का सागर बीजेपी का जिला अध्यक्ष बनना तय, औपचारिक घोषणा होना बाकी
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश के जिला अध्यक्षों के नाम फाइनल कर लिए हैं, विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक इसमें सागर जिले से भाजपा नेता श्याम तिवारी का जिला अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। अब केवल औपचारिक घोषणा होना बाकी है, भाजपा नेता श्याम तिवारी ने विद्यार्थी परिषद से 90 के दशक में राजनीति शुरू की थी, भाजपा नेता श्याम तिवारी को जिला अध्यक्ष बनाने में मंत्री गोविंद राजपूत, सांसद लता वानखेड़े, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, बंडा से विधायक वीरेंद्र लंबरदार, बीना विधायक निर्मला सप्रे ने पार्टी संगठन के समक्ष सहमति दी थी जिसके बाद श्याम तिवारी के नाम पर मोहर लग गई,
भारतीय जनता पार्टी में जिला अध्यक्ष बनने की रेस में आधा दर्जन से अधिक नेता शामिल थे, जिसमें पूर्व सांसद राज बहादुर सिंह, पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर, पूर्व विधायक विनोद पंती, भाजपा नेता अनिल तिवारी, युवा भाजपा नेता अर्पित पांडे, पूनम वीरेंद्र पटेल, जगन्नाथ गौरैया सहित अन्य नाम शामिल थे,
सागर में भारतीय जनता पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाने को लेकर मंत्री गोविंद राजपूत और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह अपना अपना जोर लगा रहे थे जिससे सभी की नजरे इस पर टिकी हुई थीं लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी में जिला अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया की जा रही थी लंबे दौर की बैठके, संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और आला कमान से हरी झंडी मिलने के बाद इस नाम को तय किया गया है । अब कभी भी जिला अध्यक्षों की सूची जारी की जा सकती है
वही सागर जिले को लेकर दो जिला अध्यक्ष ग्रामीण और शहरी का फॉर्मूला तैयार हुआ। ग्रामीण अध्यक्ष के नाम के लिए रानी कुशवाहा का नाम भी तय बताया जा रहा है।