रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस से एक यात्री के साथ हो गई बड़ी अनहोनी और फिर जीआरपी पुलिस ने जांच की शुरू
एमपी के बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक घटना घटी, जहां राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक यात्री की जान चली गई। मृतक की पहचान पवन पिता सुभाष निवासी अकोला के रूप में हुई है, जो अपने घर अकोला जाने के लिए बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर आया था। जीआरपी पुलिस के प्रधान आरक्षक हरिशंकर दुबे ने बताया कि युवक अचानक रेलवे पटरी पर पहुंचा और फिर,
जिससे सामने से आ रही राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से उसकी जान चली गई। घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जीआरपी पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।