पार्षद के घर हमले के मामले में एसआईटी का गठन,दो आरोपी हिरासत में | sagar tv news |
एमपी के इंदौर में पार्षद कमलेश कालरा के घर हुए हमले के मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया है। यह टीम घटनाक्रम में शामिल आरोपियों की तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पहचान कर उन्हें तलाश रही है। फिलहाल टीम ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिन्होंने घटना का वीडियो बनाया था।
दो आरोपी नितिन अडागले और दीपक जेरिया को पकड़ा गया है, जिन्होंने मोबाइल से घटना का वीडियो बनाया था। टीम अब बाकी के बचे आरोपियों को तलाश कर रही है, इसके लिए पांच अलग-अलग टीम बनाई गई हैं जो शहर और शहर के बाहर आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।
इस मामले में बीजेपी संगठन ने जहां पार्षद और एमआईसी सदस्य रहे जीतू को 6 साल के लिए निष्कासित किया है, वहीं मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया है। यह मामला प्रदेश ही नहीं, देशभर में चर्चाओं में बना हुआ है।