पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर नगर में जुलूस निकाल भेजा जेल
एमपी के छिंदवाड़ा जिले में गुंडागर्दी और मारपीट करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह घटना 11 जनवरी की देर रात को हुई थी, जब लगभग 10 बदमाशों ने तानानगर स्थित शराब दुकान में तोड़फोड़ और मारपीट की थी। कुंडीपुरा पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का नगर में जुलूस भी निकाला।
कुंडीपुरा थाना प्रभारी मनोज बघेल ने बताया कि बदमाश लाठी, डंडे और रॉड लेकर पहुंचे थे और शराब दुकान पर तोड़फोड़ की थी। इसके अलावा, बदमाशों ने दुकान के कर्मचारी के साथ मारपीट भी की थी। पुलिस ने मुखबिर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 6 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सभी आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया और फिलहाल पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है।