Sagar -पटेरिया धाम में मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन, प्रयागराज जैसा महाकुंभ का नजारा देखने को मिला
सागर जिले के गढ़ाकोटा पटेरिया धाम में मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें देश की पवित्र नदियों का जल एकत्रित करके प्रकांड पंडितों एवं बटुक ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार विधि विधान पूजन के साथ सिद्ध क्षेत्र पटेरिया स्थित प्राचीन कुंडों में जल को समाहित किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री पं. गोपाल भार्गव ने कहा कि जो गरीब निर्धन लोग मकर संक्रांति के दिन तीर्थ क्षेत्र में आर्थिक स्थिति के चलते नहीं जा पाते थे, उन्हें देश के प्रमुख नदियों का जल लाकर सिद्ध क्षेत्र पटेरिया के प्राचीन कुण्डों में प्रवाहित किया गया है।
उन्होंने कहा कि पटेरिया धाम में प्रयागराज जैसा महाकुंभ का नजारा श्रद्धालुओं को देखने को मिलेगा। इस अवसर पर कई क्षेत्रों से आए साधु संतों का पूर्व मंत्री पं. गोपाल भार्गव एवं उनके पुत्र अभिषेक भार्गव द्वारा सम्मान किया गया। महंत हरिदास जी महामंडलेश्वर जी, महंत कमलापत दास, नारायण शास्त्री जी, धर्माचार्य पुष्पेन्द्र जी महराज, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज तिवारी, शिवदत्त शुक्ला, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश कपस्या के साथ पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।