आबकारी विभाग की टीम पर हम-ला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार | sagar tv news |
एमपी के टीकमगढ़ में आवकारी विभाग की टीम पर हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 10 जनवरी को टीकमगढ़ जिले के दिगौडा पुलिस थाना क्षेत्र के वीरऊ गांव में हुई थी, जब आवकारी टीम ने अवैध शराब बेचने के विरुद्ध कार्रवाई की थी ।आरोपियों ने टीम पर मां-बहन की गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और कट्टे, लाठी, डंडों, पत्थरों से मारपीट की।
आरोपियों ने टीम के सदस्यों की सर्विस रिवाल्वर, कारतूस, और शासकीय दस्तावेज भी छीन लिए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में 7 टीमें गठित की गईं, जिन्होंने छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई एक सरकारी रिवाल्वर, 5 राउंड कारतूस, बैग, दस्तावेज, सब इंस्पेक्टर के स्टार फ्लैग, और घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का कट्टा मय दो जिंदा कारतूस के साथ तीन लाठी और पत्थर भी जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए व्यापक अभियान चलाया था।
आरोपियों की पहचान संतोष यादव, उनकी पत्नी, संतोष यादव के पिता, रिंकू यादव, जित्तू यादव, और दो अन्य व्यक्तियों के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने कहा है कि आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।