बरेली से बेगमगंज जा रही 35 यात्रियों से भरी बस सामने आई गाय फिर 7 यात्री पहुंचे अस्पताल और चालक फरार
एमपी के रायसेन जिले में शुक्रवार सुबह 10:30 बजे एक बस हादसे का शिकार हो गई। भानपुर गंज मोड़ के पास शुभम ट्रैवल्स की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस बरेली से बेगमगंज की ओर जा रही थी, अचानक सामने गाय आ गई। चालक ने गाय को बचाने की कोशिश की, लेकिन बस संतुलन खो बैठी और पलट गई। बस में करीब 35 यात्री सवार थे, जिनमें से 7 लोग घायल हो गए।
घायलों में निधि चढ़ार (26 वर्ष, भानपुर गंज), खुशबू लोधी (19 वर्ष, गगनवाड़ा सिलवानी), प्रहलाद सिंह (70 वर्ष, गगनवाड़ा सिलवानी), दीपक आदिवासी (27 वर्ष, पिथोरिया सागर), रमेश कुमार (52 वर्ष, पिथोरिया सागर), नारायण सिंह (70 वर्ष, चुरक्का) और वंशिका (14 वर्ष, रमपुरा) शामिल हैं।
सभी घायलों को तत्काल गैरतगंज सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उपनिरीक्षक सुनंदा खरे के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।