चोरों का बड़ा कारनामा गैस टैंकर चोरी के मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए टैंकर के पार्ट्स
एमपी के इंदौर के ग्रामीण थाना क्षेत्र हातोद में एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है, जहां पर एक गैस टैंकर को चोरी कर देवास के स्कैप संचालक को बेच दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और टैंकर के कई पार्ट्स भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस के अनुसार, चंद्रशेखर कुशवाहा नामक व्यक्ति ने एक सेकंड हैंड गैस टैंकर खरीदा था और इसे अपने दोस्त के फार्म हाउस पर खड़ा कर दिया था।
लेकिन रात में ही टैंकर चोरी हो गया और इसका प्रकरण दर्ज कराया गया। पुलिस ने करीबन 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद देवास के स्केप गोदाम से टैंकर के तमाम पार्ट्स बरामद कर लिए गए हैं। पूरे मामले में बताया जा रहा है कि आयुष यादव ने अपने ही मित्र के टैंकर को साथी रघुवीर के साथ मिलकर चोरी किया था और उसके बाद कमल सिंह, जितेंद्र और समीर के माध्यम से टैंकर को रात्रि में देवास निवासी ताहिर को बेच दिया था। ताहिर ने यह टैंकर कबड्डी का काम करने वाले शकील को बेच दिया और शकील ने स्केप के गोदाम में इसे कई टुकड़े कर दिए। लेकिन एक बार फिर से पुलिस द्वारा ऐसी गैंग का पर्दाफाश किया गया है और आरोपियों से विभिन्न वाहन चोरी के मामले में पूछताछ की जा रही है।