सागर के मकरोनिया में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी, कलेक्टर के निर्देश पर हो रही कार्रवाई
सागर जिले के मकरोनिया में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य जिले वासियों की सुविधा एवं आवागमन को सुलभ एवं सुगम बनाना है। नगर पालिका परिषद मकरोनिया क्षेत्र में व्याप्त अतिक्रमण पर आज चौथे दिवस भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में नगर पालिका द्वारा बण्डा रोड पर जहां कार्यवाही स्थगित की गई थी, उसी स्थल से आज प्रातः से ही कार्यवाही प्रारंभ की गई। इस कार्रवाई में दुकानदारों द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठानों के सामने अतिक्रमण कर बनाई गई सीढ़ियां, चबूतरे आदि को जेसीबी मशीन के द्वारा तोड़े जाकर शेष सामग्री को जप्त किया गया। उक्त अतिक्रमण विमुक्त की कार्यवाही में प्रमुख रूप से शोरूम, भवन द्वारा भवन अनुज्ञा का उल्लंघन कर बनाई गई सीढ़ियों एवं चबूतरों को तोड़े जाने की कार्यवाही की गई।
इसके उपरांत निकाय के अतिक्रमण अमले के द्वारा अवैध निर्माण एवं चबूतरे को तोड़ा जाकर यातायात हेतु सड़क पर व्याप्त अतिक्रमण को हटाया जाकर यातायात संचालित किया गया। निकाय के अतिक्रमण अमले द्वारा बंडा मुख्य मार्ग पर संचालित अवैध रूप से संचालित मांस विक्रय पर कार्यवाही करते हुए दुकान/गुमटी को तोड़े जाकर जप्ति की कार्यवाही की गई। अतिक्रमण की कार्यवाही के दौरान पवन शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी, रूबी जैन, उपयंत्री, सत्यम देवलिया उपयंत्री, नगर पालिका राजस्व अमला एवं अतिक्रमण निरोधी अमला एवं नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।