Sagar- नया चना लेकर मंडी बेचने पहुंचा किसान बना चर्चा का विषय, जानिए कितना मिला भाव
सागर कृषि उपज मंडी में रोजाना हजारों क्विंटल अनाज की खरीदी की जा रही है लेकिन शनिवार को एक किसान नया चना लेकर मंडी बेचने पहुंच गया जो चर्चा का विषय बन गया, क्योंकि सागर के अधिकांश क्षेत्रों में चना की फसल खेतों में अंकुरित हुई है, जिनकी बहुत पहले बुवाई हो गई थी उनमें वामुश्किल फूल आ पाए आए हैं लेकिन बड़ौदिया गुसाईं गांव के किस राजू लोधी की फसल न केवल तैयार हो गई बल्कि वे उसकी थ्रेसिंग कर मंडी में बेच भी आए, उन्होंने करीब एक क्विंटल चना बचा है नए चना का श्री गणेश 6111 रुपए क्विंटल से हुआ है मंडी के व्यापारी जितेंद्र कुमार जैन की फर्म ने इसकी खरीदी की है,
शुक्रवार को मंडी में गेहूं का अधिकतम भाव 4060 रुपए प्रति क्विंटल और न्यूनतम भाव 2935 रहा, मसूर का अधिकतम भाव 6535 रुपए प्रति क्विंटल, सोयाबीन का अधिकतम भाव 4240 प्रति क्विंटल, मक्का का अधिकतम भाव 2345 रुपए प्रति क्विंटल रहा था