Sagar -सुरखी क्रिकेट महाकुंभ में युवाओं को मिलेगा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का मौका
सागर जिले की सुरखी विधानसभा में आयोजित क्रिकेट महाकुंभ का आगाज हो गया है। इस महाकुंभ में युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी और नरयावली विधायक प्रदीप लारिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि इस क्रिकेट महाकुंभ में जो भी मैन ऑफ द सीरीज होगा, उसे डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन में ट्रेनिंग दी जाएगी। ताकि वह खिलाड़ी कोच से प्रशिक्षण लेकर अपने खेल को बेहतर कर सके।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ी न केवल स्थानीय बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाएं। जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से अनेक खिलाड़ी जिला, संभाग, प्रदेश के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं में खेलों के प्रति बढ़ते रुझान को देखते हुए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है। आयोजन समिति के सदस्य आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि हम चाहते हैं कि क्षेत्र के खिलाड़ी न केवल स्थानीय बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाएं। इस दिशा में यह आयोजन एक मजबूत कदम है। बिलहरा के पुलिस चौकी ग्राउंड पर माही इलेवन और मड़खेड़ा राइडर के बीच रोमांचित मैच खेला गया।
पहली पारी में दोनों टीमों ने जोरदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों ने चौके-छक्कों की बरसात कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया, वहीं गेंदबाजों ने अपनी सटीक गेंदबाजी से विपक्षी टीम को चुनौती दी। मड़खेड़ा राइडर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 81 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करते हुए माही इलेवन ने 86 रन बनाकर मैच जीत लिया। प्लेयर ऑफ़ द मैच निखिल पचौरी रहे। ये टीमें भी रहीं विजेता राहतगढ़: रेनबो वारियर्स, क्रिकेट सिक्सटीन ओर ऐरन क्रिकेट क्लब। सुरखी : किंग्स इलेवन, समनापुर टीम, सुरखी रॉयल स्ट्राईजर।