Sagar में एक और ई-रिक्शा शोरूम की सौगात, ओमेगा सिकी मोबाइलिटी ने खोली नई डीलरशिप
भारत में इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की डिमांड में काफी तेज़ी देखने को मिल रही है। फ्यूल प्राइस बढ़ने के कारण ज्यादातर ग्राहक इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को चुनना पसंद कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक ऑटो कंपनियों ने ई-रिक्शा की ज्यादा डिमांड के चलते अपने इलेक्ट्रिक ऑटोरिक्शा के प्रोडक्शन को बढ़ा दिया है और कस्टमर्स को अच्छी सर्विस देने के लिए सेल्स नेटवर्क का भी विस्तार रही हैं। ओमेगा सिकी मोबिलिटी (ओएसएम) कंपनी भी इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की बढ़ती डिमांड को ध्यान में रखते हुए लगातार नए-नए व्हीकल्स उतार रही है
और भारत में अपने डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार कर रही है।अब कंपनी ने सागर में BHOJAK ENTERPRISES के साथ मिलकर नई डीलरशिप की शुरुआत की है, इसके प्रोप्राईटर ऋषभ खटीक है, शो रूम के शुभारंभ में ओमेगा सिकी मोबिलिटी कंपनी के National sales head Ashhar Idris शामिल हुए, जिन्होंने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया, इस मौके पर बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे,
National sales head Ashhar Idris ने विस्तार से बताया कि आसान फाइनेंस सुविधा के साथ इसे चुटकियो में अपना बना सकते है, सीएनजी के मुकाबले इलेक्ट्रिक को प्रमोट करने सब्सडी भी दी जा रही है,