Sagar- अचानक मंत्री की बिगड़ी तबीयत, सर्किट हाउस में डॉक्टर्स ने किया चैकअप, घर जाते समय हुई थी बैचेनी
मध्यप्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह की मंगलवार शाम अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तत्काल सागर के सर्किट हाउस में लाया गया। बुंदेलखंड मेडिकल कालेज और बंसल हास्पिटल से डाक्टरों की टीम को बुलाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे।
कार्डियोलाजिस्ट विशेषज्ञ ने मंत्री का चैकअप किया, जिसमें स्थिति नॉर्मल पाई गई। बताया गया कि मंत्री सिंह को बेचैनी और घबराहट हुई थी।
बताया जा रहा है कि मंत्री ग्वालियर से जबलपुर लौट रहे थे। तभी रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ी। शुरुआत में बीपी बढ़ने की बात सामने आई थी। जांच रिपोर्ट नॉर्मल होने के बाद मंत्री सिंह कार से जबलपुर रवाना हो गए।
हालांकि मीडिया द्वारा पूछे गए प्रश्न में उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ नहीं हुआ है एकदम फिट है मामूली सी बेचैनी हुई थी जबलपुर जा रहा था तो सागर सरका था उसमें रुक गया था
करीब डेढ़ घंटे तक मंत्री सागर में रुके रहे। इस दौरान जिले का कोई भी भाजपा विधायक या अन्य जनप्रतिनिधि मंत्री का हालचाल जानने नहीं पहुंचा।
राकेश सिंह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं वही जबलपुर से सांसद भी रहे हैं