Sagar-उत्कर्ष को मिला सबसे युवा रोबोटिक्स एआई उद्यमी का खिताब, अब अमेरिका जाएंगे
मध्यप्रदेश में रोबोटिक्स स्टार के नाम से मशहूर सागर के उत्कर्ष सेन ने अपने करियर में एक और उपलब्धि जोड़ ली है। उन्हें दिल्ली के दूरदर्शन भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में ‘साल के सबसे युवा रोबोटिक्स एआई उद्यमी’ का प्रतिष्ठित खिताब दिया गया।
यह कार्यक्रम दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित किया गया था, महज 21 साल की उम्र में उत्कर्ष ने रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनकी अनूठी खोज और नवाचारों ने उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। यह सम्मान न केवल मध्यप्रदेश बल्कि उनके सागर को भी गौरवान्वित करता है
पुरस्कार ग्रहण करते हुए उत्कर्ष ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, कभी हार मत मानो और दूसरों की बातों पर ध्यान मत दो। जो तुम्हारा दिल कहता है वही करो। अगर तुम्हें खुद पर विश्वास है, तो कुछ भी असंभव नहीं है।
उत्कर्ष जल्द ही अमेरिका में आयोजित होने वाली विश्व की सबसे बड़ी एआई और रोबोटिक्स चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। उनकी यह सफलता देश के हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा है।