टिमरी नरसंहार ही चौंकाने वाली वजह आई सामने, होटल में छिपे थे 7 आरोपी पकड़ाए
जबलपुर के ग्राम टिमरी में दो दिन पहले सड़क पर 4 लोगों पर तलवार से हमला कर मार डाला था, दो ग्रामीणों को भी गंभीर चोट आई है। पुलिस ने पचमढ़ी से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन्होंने चौंकाने वाली वजह बताई। कहा कि उस दिन चाय की दुकान पर पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस बीच चंदन ने मनोज को थप्पड़ मार दिया।
जाते हुए मनोज ने कहा कि दम हो तो कुछ देर यही रहना। वह गया और अपने साथियों के साथ तलवार से लैस होकर लौट आया। फिर सभी ने मिलकर चंदन की हत्या कर दी। बचाने दौड़ा उसका भाई कुंजन भी मारा गया। सभी पर खून सवार था। मनोज और कुंजन के रिश्ते के भाई अनिकेत दुबे और समीर दिखे तो उनको भी नहीं छोड़ा और उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
आरोपियों ने बताया कि वे पचमढ़ी में पार्टी करने के बाद पहाड़ के रास्ते छिंदवाड़ा भागने की फिराक में थे। पुलिस नहीं पकड़ती तो वहां से आगे निकल जाते
सनसनी खेज घटना के बाद एसपी ने तुरंत ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीम बनाई। ये टीमें पाटन, दमोह, नरसिंहपुर और आसपास के जिलों में तलाशी में जुट गई। सोमवार दोपहर से ही पुलिस की अलग-अलग टीम ने शहपुरा, सिहोरा, बरेला के टोल प्लाजा में गाड़ियों की सर्चिंग करना शुरू कर दी थी।
पुलिस को पता चला कि व्हाइट क्रेटा कार में आरोपी फरार हुए हैं। कार शहपुरा टोल नाका से होते हुए इटारसी की तरफ गई है। पुलिस की एक टीम जब इटारसी पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सफेद कार पचमढ़ी के घाट तरफ जाती हुई नजर आई।